रुड़की/लक्सर: हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से शनिवार 30 दिसंबर को सनसनी फैल गई थी. शव नदी के रेत में दबा हुआ था, जिस पर खेत में काम करने गए किसान की नजर पड़ी थी. तभी लोगों को इसकी जानकारी मिली. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला भगवानपुर तहसील क्षेत्र में बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा हसनावाला गांव का है. यहां नदी के पास कुछ किसान खेत पर जा रहे थे, तभी उनकी नजर नदी के रेत में पड़े व्यक्ति के शव पर पड़ी. शव के नीचे 29 दिसंबर का अखबार भी दबा हुआ था, जिससे देखकर कहा जा सकता है कि बीते दिन दबाया गया है.
पढ़ें-गदरपुर ने पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो फरार
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा भरकर शव को सिविल हॉस्पिटल रुड़की की मोर्चरी में रखवा दिया है. हालांकि अभीतक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कच्ची शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार: वहीं हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन नशा लोगों को गिरफ्तार किया है. 29 दिसंबर को कांस्टेबल हरदयाल व संजय पवार की टीम ने मांगे राम पुत्र बालचंद निवासी गांव भोगपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ भोगपुर- भिक्कमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
वहीं कोतवाली के कांस्टेबल जगत सिंह व होमगार्ड धर्मपाल ने चेकिंग दौरान अभय उर्फ मुन्ना पुत्र मनोज कुमार निवासी वार्ड नंबर 11 केशव नगर लक्सर को अवैध चाकू के साथ धर दबोचा. इसके साथ ही एएसआई रंजीत नौटियाल व हेड कांस्टेबल मोहन खोलिया की टीम ने चोरी की साइकिल के साथ सचिन पुत्र कंवरपाल निवासी गांव खड़ंजा कुतुबपुर को गिरफ्तार किया.