रुड़कीः भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानक मजरा गांव में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
अज्ञात बदमाशों ने SBI सीएससी संचालक को मारी गोली, मौत - व्यक्ति की मौत
17:28 June 13
रुड़की के मानक मजरा गांव में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की हत्या
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के मानक मजरा गांव में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अपने घर लौट रहा था. तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. वहीं, मुख्य चौराहों से लेकर अन्य मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःक्वारंटाइन सेंटर आत्महत्या मामले में CM सख्त, नोडल अधिकारी और डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी. जब उसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. घटना की हर पहलू पर जांच की जा रही है. जांच के बाद पता चल पाएगा कि हत्या की मुख्य वजह क्या थी.