रुड़की:शादियां तो आपने बहुत देखी-सुनी होंगी. कुछ शादियां अपने रंग-ढंग के कारण चर्चा में आती हैं तो कई शादियों पर होने वाले खर्च चर्चाओं में रहते हैं, जैसे हाल ही में चमोली जिले के औली में एनआरआई गुप्ता बंदुओं के बेटों की 200 करोड़ की शादी देश-विदेश की सुर्खियों में रही. कुछ ऐसी ही चर्चा में आया है हरिद्वार जिले में पड़ने वाला रुड़की शहर.
रुड़की के टोडा खटका गांव में हुआ शादी से जुड़ा एक आयोजन लोगों को अचंभित कर रहा है. ऐसा इसलिये, क्योंकि इस आयोजन में वो सब हुआ जो शादी समारोह के दौरान होता है. लड़का भी था, लड़की भी थी और साथ में ढेर सारा सामान भी था. हालांकि, दोनों की शादी नहीं थी. दरअसल, ये एक रोका समारोह था. ऐसे समारोह के बारे में आजतक न तो आपने सुना होगा और न ही कहीं देखा होगा.
पढ़ें- रुड़की पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पतंजलि के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
इस कार्यक्रम में दो चीजों से सभी का ध्यान खींचा. पहली चीज, लड़का और लड़की की उम्र और दूसरी चीज, लड़की के परिवार द्वारा दिया गया सामान. आमतौर पर शादी के मौके पर ही लड़की के परिवार की ओर से उनकी इच्छानुसार लड़के वालों को तोहफे या अन्य सामान दिया जाता है लेकिन रोके के दौरान ही हरिद्वार जिले के टोडा खटका गांव में इतना सब दिया गया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं.