उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में 6 करोड़ रुपए से बनेगा राज्य राजमार्ग, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दी मंजूरी - Union Minister Ramesh Pokhriyal Nishank

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने 6 करोड़ रुपए की लागत से हरिद्वार में बनने वाली राज्य राजमार्ग को मंजूरी दी है. वहीं, इसे लेकर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है.

हरिद्वार
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दी मंजूरी

By

Published : Sep 4, 2020, 8:33 PM IST

हरिद्वार: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने हरिद्वार जिले में करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राज्य राजमार्ग निर्माण को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के प्रयासों से इस काम को मंजूरी मिली है. हरिद्वार सांसद निशंक ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंटकर इन सड़क निर्माण को मंजूरी देने की मांग की थी.

हरिद्वार सांसद ने कहा है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में 5066.55 लाख रुपए की लागत से हरिद्वार जिले के भोगपुर-रायसी एकल/मध्यवर्ती लेन का 2 लेन में विस्तारीकरण किया किया जाएगा. वहीं, 6629.17 लाख रुपए की लागत से स्टेट हाईवे संख्या 26 रुड़की-लक्सर-बलवाली मोटर खंड में सड़क चौड़ीकरण के साथ पैदल एवं साइकिल यात्रियों के लिए सड़क चौड़ीकरण के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है.

ये भी पढ़े:कांग्रेस ने सीएम त्रिवेंद्र पर साधा निशाना, कहा- BJP विधायकों का एक गुट मुख्यमंत्री से चल रहा नाराज

रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अनेक तकनीकी कारणों से कार्यों को शुरू करने में विलंब हुआ, लेकिन मंत्री नितिन गडकरी ने मेरे अनुरोध पर तत्काल सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए इन कार्यों को स्वीकृत करवाया है. इस व्यापक जनहितकारी कार्य हेतु मैं अपने संसदीय क्षेत्र की संपूर्ण जनता की ओर से मंत्री जी का आभार एवं धन्यवाद करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details