हरिद्वार: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने हरिद्वार जिले में करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राज्य राजमार्ग निर्माण को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के प्रयासों से इस काम को मंजूरी मिली है. हरिद्वार सांसद निशंक ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंटकर इन सड़क निर्माण को मंजूरी देने की मांग की थी.
हरिद्वार सांसद ने कहा है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में 5066.55 लाख रुपए की लागत से हरिद्वार जिले के भोगपुर-रायसी एकल/मध्यवर्ती लेन का 2 लेन में विस्तारीकरण किया किया जाएगा. वहीं, 6629.17 लाख रुपए की लागत से स्टेट हाईवे संख्या 26 रुड़की-लक्सर-बलवाली मोटर खंड में सड़क चौड़ीकरण के साथ पैदल एवं साइकिल यात्रियों के लिए सड़क चौड़ीकरण के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है.