हरिद्वार:भारत में पहली बारआयुर्वेद और पशु चिकित्सा को लेकर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है. यह सेमिनार ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय पशु चिकित्सा मंत्री संजीव बालियान ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. सेमिनार में पशु चिकित्सा में आयुर्वेद चिकित्सा की संभावनाओं को तलाशने पर विचार विमर्श और मंथन होगा. इसको लेकर रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किए जाएंगे.
आयुर्वेद हमारी पुरानी परंपरा: इस मौके पर केंद्रीय पशु चिकित्सा मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि आयुर्वेद हमारी पुरानी परंपरा है. हमारे पूर्वज पहले से ही आयुर्वेद के माध्यम से पशुओं की चिकित्सा में अलग-अलग फार्मूले अपनाते थे. यह पहली शुरुआत है जिस तरीके से एलोपैथिक ट्रीटमेंट महंगा होता जा रहा है, विशेषकर पशुओं में तो मुझे लगता है कि यह अल्टरनेट चिकित्सा के तौर पर बहुत जरूरी है. कोरोना ही नहीं आपने देखा होगा जब पशुओं में एलएसडी आयी उसके ट्रीटमेंट में भी आयुर्वेद की बड़ी भूमिका रही है. कोरोना ने आदमियों में और पशुओं में एलएसडी ने दिखाया कि आयुर्वेद की क्या भूमिका है. अब इस पर काम शुरू हुआ है. उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में आयुर्वेद और तरक्की करेगा.
राहुल गांधी ने विदेश में गलत कहा- बालियान: वहीं, कई दिन से संसद न चलने को लेकर पत्रकारों ने संजीव बालियान से सवाल पूछा. जिसके जवाब में उन्होंने कहा राहुल गांधी का विदेश में जाकर इस तरह की बातें कहना गलत है. जिस परिवार ने वर्षों देश पर राज किया हो, वह परिवार ऐसी बात कहे ये सही नहीं है. किन परिस्थितियों में जिस परिवार ने देश को इमरजेंसी दी, जिस परिवार ने लोकतंत्र की कई बार हत्या की, वह अगर इस तरह के आरोप विदेश में जाकर लगाएंगे तो देश की छवि तो धूमिल होगी.