हरिद्वार: जैसे-जैसे कुंभ की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों का हरिद्वार दौरा बढ़ता जा रहा है. ये मंत्री कुंभ कार्यों का जायजा ले रहे हैं. कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर से लेकर हरिद्वार की हर की पैड़ी तक चल रहे कुंभ के कार्यों का जायजा लिया. आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी हरिद्वार पहुंचे हैं.
हालांकि, निशंक, जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर आने वाले 3 दिनों तक उत्तराखंड में ही रहेंगे. लिहाजा लगे हाथ वह अपने संसदीय क्षेत्र में होने जा रहे सदी के सबसे बड़े आयोजन की जानकारी अधिकारियों से सुबह से ले रहे हैं. कोरोना काल में निशंक हरिद्वार में एक ही बार आए थे. उस दौरान वह कुंभ कार्यों की पूरी जानकारी अधिकारियों से वर्चुअल तरीके से ले रहे थे.