उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री निशंक ने कृषि कानून को बताया ऐतिहासिक, कांग्रेस पर साधा निशाना - Ramesh Pokhriyal Nishank on Agriculture Law

रमेश पोखरियाल निशंक ने ऐतिहासिक बताते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा भारत सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है, देश में अन्नदाता के जीवन स्तर को ऊंचा करना है. मगर कांग्रेस को ये बात पच नहीं रही है.

union-minister-ramesh-pokhriyal-nishank-told-farmers-law-historic
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किसान कानून को बताया ऐतिहासिक

By

Published : Oct 4, 2020, 8:47 PM IST

हरिद्वार: आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री मेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरकी पैड़ी पर चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया. निशंक ने अधिकारियों को कार्यो की गुणवत्ता और जल्द कार्य को पूरा करने के दिशा-निर्देश भी दिए. जिसके बाद मेला नियंत्रण भवन ने उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाए गए नए कानून को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऐतिहासिक बताते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा भारत सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है, देश में अन्नदाता के जीवन स्तर को ऊंचा करना है. मगर कांग्रेस को ये बात पच नहीं रही है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत सरकार ने किसानों के हित में जो तीन बिल पास किए हैं यह देश की आजादी के बाद किसानों के हित में ऐतिहासिक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की तरक्की चाहते हैं. क्योंकि किसान देश के अन्नदाता हैं. भारत सरकार किसानों की आय 2022 तक दुगनी करना चाहती है, मगर यह बात कांग्रेस को पच नहीं रहा.

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किसान कानून को बताया ऐतिहासिक

पढ़ें-सर्दियों से पहले मवेशियों के लिए चारापत्ती जमा कर रहे ग्रामीण, संरक्षित करने की ये कला है बेजोड़

उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा ही किसानों के साथ छल कपट करती आई है. आज किसान को मोदी सरकार ने खुली छूट दे दी है कि वह अपनी खेती को कहीं पर भी बेच सकते हैं. इससे उनको अधिक मूल्य ही प्राप्त होगा. इसलिए कांग्रेस को बहुत कठिनाई हो रही है. उन्होंने बताया अगर किसान और कंपनी के बीच कोई विवाद होता है तो इसके लिए बोर्ड बनाया जाएगा जो 3 महीने के अंदर निर्णय करेगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में माटी कला के लिए खोला जाएगा प्रशिक्षण केंद्र, मिट्टी के बर्तनों को बढ़ावा

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल में सिर्फ एक बार किसानों का ऋण माफ करने की बात कही. मगर उसमें भी कांग्रेस द्वारा घोटाला किया गया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान योजना के तहत 92 हजार करोड़ सीधा किसानों के खाते में डाले हैं. संसदीय क्षेत्र हरिद्वार जिले में भारत सरकार द्वारा एक लाख 18 हजार 2 सौ 33 किसानों को 135 करोड़ सीधा उनके अकाउंट में डाले गए हैं.

पढ़ें-किसानों को हाथियों से मिलेगी निजात, वन विभाग ने लगाई सोलर फेंसिंग

हरिद्वार पहुंचे डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरकी पैड़ी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां हो रहे सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हरिद्वार में इस वक्त कुंभ को लेकर बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है . इसमें हर की पैड़ी का सौंदर्यीकरण भी शामिल है. पूर्व में केंद्रीय मंत्री द्वारा कार्यों की समीक्षा भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details