उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुवार को लक्सर आएंगे केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले, ये है कारण - रामदास आठवले का लक्सर दौरा

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले 6 अप्रैल को लक्सर आ रहे हैं. आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर केंद्रीय राज्य मंत्री के दौरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आठवले किसानों को बारिश से हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे.

Ramdas Athawale
लक्सर समाचार

By

Published : Apr 5, 2023, 12:34 PM IST

लक्सर: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री 6 अप्रैल को लक्सर में क्षेत्र की जनता से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा धरातल पर पहुंच रही सुविधाओं का जायजा लेंगे. किसानों के सामने ओलावृष्टि बारिश से हुए फसलों के नुकसान का जायजा भी लेंगे. यह जानकारी रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई.

लक्सर के चन्दन पैलेस में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल संदीप के साथ जिला अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री आगामी 6 अप्रैल को लक्सर पहुंच रहे हैं. नेताओं ने लक्सर चन्दन पैलेस में होने वाली जनसभा की तैयारियों के साथ प्रदेश की जनता से जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है. पत्रकारों के पूछे गए सवाल को लेकर पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड में भी चुनाव को लेकर रिपब्लिकन ऑफ इंडिया रामदास आठवले रणनीति तैयार कर रही है. खासकर हरिद्वार जिले में पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ खड़ा करने पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले के लक्सर दौरे से किसानों को कई सौगातें की उम्मीद लगी है. अपनी मांगों को पार्टी के नेता केंद्रीय राज्यमंत्री के समक्ष रखेंगे.
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस का मिशन 'संजीवनी', BJP बोली- बंद करें विलाप

अंकित चौधरी ने कहा कि लक्सर और खानपुर विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार में प्रदेश की जनता को संबोधित करने के लिए रामदास आठवले लक्सर पहुंच रहे हैं. वह किसानों की समस्या से अवगत होंगे. साथ ही क्षेत्र की जनता को भी आठवले के आने से लाभ की उम्मीद है. वहीं संदीप ने कहा कि रामदास आठवले लक्सर पहुंच रहे हैं, जिसके लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार जोर शोर से किया गया है. काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे और धरातल पर सरकार द्वारा जो सुविधा मुहैया कराई जा रही है, वह आम आदमी तक पहुंच रही है या नहीं इसका भी जायजा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details