हरिद्वारः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजन किया. इसके बाद निशंक ने माया देवी मंदिर एवं दक्ष प्रजापति मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.
हरिद्वार पहुंचकर केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक ने धर्मनगरी हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर ब्रम्हकुंड में पूर्ण विधि विधान के साथ मां गंगा का दुग्धाभिषेक, आरती एवं पूजन सम्पन्न किया.
मां गंगा का आशीर्वाद लेने के बाद डॉ. निशंक हरिद्वार की अधिष्ठात्री मां माया देवी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और साथ ही प्रांगण में ही स्थित हरिद्वार के कोतवाल श्री आनंद भैरव के दर्शन किये.