हरिद्वार: ऋषिकुल मैदान में सात दिवसीय सहकारिता मेले की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे समेत जिले के कई विधायक भी मौजूद रहे.
मेले में महिलाओं ने अपने द्वारा तैयार किये गए उत्पादों का स्टॉल लगाया. मेले में महिलाओं और किसानों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब कभी उत्तराखंड के किसानों की आय से सम्बंधित कोई प्रस्ताव आता है तो केंद्र सरकार उस प्रस्ताव को जरूर स्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि सहकारिता भारतीय समाज की रीढ़ है और ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में भी सहकारिता महत्वपूर्ण योगदान है.