उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: सात दिवसीय सहकारिता मेले का आगाज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया उद्घाटन

हरिद्वार में 7 दिवसीय सहकारिता मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे. वहीं मेले में दूर दराज से महिलाएं और किसान हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

HARIDWAR
सहकारिता मेला

By

Published : Feb 9, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 9:30 PM IST

हरिद्वार: ऋषिकुल मैदान में सात दिवसीय सहकारिता मेले की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे समेत जिले के कई विधायक भी मौजूद रहे.

मेले में महिलाओं ने अपने द्वारा तैयार किये गए उत्पादों का स्टॉल लगाया. मेले में महिलाओं और किसानों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब कभी उत्तराखंड के किसानों की आय से सम्बंधित कोई प्रस्ताव आता है तो केंद्र सरकार उस प्रस्ताव को जरूर स्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि सहकारिता भारतीय समाज की रीढ़ है और ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में भी सहकारिता महत्वपूर्ण योगदान है.

सहकारिता मेला

ये भी पढ़े: देहरादून: राजस्व हासिल करने के लक्ष्य से दूर आबकारी विभाग, डेढ महीने का समय शेष

इस दौरान कई महिला समूहों को नकद पुरस्कार के रूप में चेक भी बांटे गए. महिलाओं ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्व-रोजगार से जोड़कर उन्हें शसक्त बनाने पर जोर दे रही है. वहीं सरकार का यह प्रयास किसानों के लिए भी लाभकारी होगा.

Last Updated : Feb 9, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details