हरिद्वार: बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार कई प्रयास कर रही है. अब इसका असर भी दिखने लगा है. हरिद्वार डीपीएस के आनंद झा और सुहाना वर्मा ने फिट इंडिया क्विज में लगातार अपनी प्रतिभा से हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. इस बार आनंद झा और सुहाना ने मुंबई में आयोजित फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता में उत्तराखंड टॉप किया है. आनंद झा इससे पहले भी सीएससी ओलंपियाड में देश में दूसरी रैंक हासिल कर चुके हैं.
केंद्र के साथ राज्य सरकार भी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें लगातार खेल के प्रति आकर्षित करने में लगी रहती है. शौक के अनुसार बच्चों को खेल के साथ क्विज प्रतियोगिताओं के प्रति और जागरूक किया जाता है जिनमें उन बच्चों की रुचि है. जिले से लेकर राज्य और राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभावान खिलाड़ियों को और आगे बढ़ाने का सरकार कोशिशें करती रहती है. इसी क्रम में मुंबई में आयोजित फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले आनंद झा और सुहाना वर्मा को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्कूल के नाम ढाई लाख और विजेता रहे दोनों छात्रों को 25-25 हजार का चेक देकर सम्मानित किया.
पढ़ें-घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों ने सड़क से खुद हटाए बोल्डर, खीसें निपोरता रहा JCB वाला
दोनों बच्चों की इस सफलता से उनका पूरा परिवार खुश है. साथ ही साथ हरिद्वार के लिए भी यह गौरव करने वाली बात है. आनंद और सुहाना हरिद्वार के रानीपुर डीपीएस में पढ़ते हैं. उनकी सफलता से डीपीएस के प्रिंसिपल भी बेहद खुश हैं. प्रिंसिपल डॉ अनुपम जग्गा का कहना है कि आनंद झा और सुहाना वर्मा होनहार छात्रों में से हैं. खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने आनंद और सुहाना के पूरे परिवार को शुभकामनाएं भी दी हैं.