हरिद्वारः लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर हरिद्वार में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ गंगा की स्वच्छता के लिए गंगा रन मैराथन (Ganga Run 2022) का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे. उधर, भेल में कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शिरकत की. उन्होंने भेल के निजीकरण से इनकार किया.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) का कहना है कि देश आज आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है. इस बदलते हुए परिदृश्य में भारत तेजी के साथ में विकसित बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से युवा भारत के विकास की गति को और अधिक ऊर्जा प्रदान करेंगे. भारत के एकीकरण को बनाए रखने के संकल्प के साथ रन फॉर यूनिटी (Run for Unity) का आयोजन किया जा रहा है.
हरिद्वार में दौड़े केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत. ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सचिवालय कर्मियों ने जयंती पर सरदार पटेल को किया याद, ली राष्ट्रीय एकता की शपथ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खुद स्टैचू ऑफ यूनिटी से सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी है. जहां से उन्होंने आह्वान किया है कि सभी मिलकर देश को संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली बनाएं. आज गंगा को अविरल और निर्मल (Cleanliness of Ganga) बनाए रखने के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम (Namami Gange Programme) चलाया जा रहा है. जो गंगा स्वच्छता के लिए बेहद जरुरी है. वहीं, आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि गंगा के किनारे इस तरह के आयोजन से युवाओं को उत्साह बढ़ेगा और उन्हें व्यसनों से बचने के लिए प्रेरणा मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय बोले भेल का अभी निजीकरण नहीं. भेल का नहीं होगा निजीकरणःराष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (Minister for Heavy Industries Mahendra Nath Pandey) ने नवरत्नों में सुमार भेल के निजीकरण (Privatization of BHEL) किए जाने के सवाल पर विराम लगाया है. उन्होंने भेल को बेचे से संबंधित किसी भी बात से इनकार किया. उन्होंने कहा कि भेल जैसे महारत्न को बेचने की कोई बात सपने में भी नहीं है. महेंद्र नाथ पांडेय आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने हरिद्वार के भेल पहुंचे थे. जहां उन्होंने राष्ट्रीय एकता दौड़ को भेल स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.