हरिद्वारः इंडस्ट्रियल एरिया सिडकुल में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पताल बनाया जाएगा. यह अस्पताल 300 बेड का होगा. इसमें 50 सुपर स्पेशियलिटी बेड भी होंगे. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईएसआईसी अस्पताल के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया. ऐसे में माना जा रहा है कि सिडकुल में कार्यरत लाखों मजदूरों को जल्द ही इलाज आदि की सुविधा मिल सकेगी.
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में 5 एकड़ भूमि में लगभग 300 करोड़ के बजट से ईएसआईसी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि हरिद्वार में बनने वाले ईएसआईसी अस्पताल निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से केंद्र सरकार ने खटीमा और रुद्रपुर में भी अस्पताल निर्माण की स्वीकृति दे दी है. वहीं, सीएम धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया.