हरिद्वार:31 मार्च को देश के गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. जहां वे उत्तराखंड सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ऋषि कुल मैदान का भी निरीक्षण किया. जहां 31 मार्च को सहकारिता विभाग का कार्यक्रम आयोजित होना है.
उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा 31 मार्च को होने वाले कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. ऐसे में कार्यक्रम को लेकर विशेष रूप से तैयारियां चल रही है. इस तैयारियों का जायजा लेने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से भी वार्ता की.
ये भी पढ़ें:G20 समिट के लिए रखे गए गमलों और फूलों को चुरा रहे लोग, मुकदमा दर्ज करने के निर्देश