देहरादून:अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के तमाम डिपो में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारी इन दिनों कार्य बहिष्कार पर हैं. जिसके चलते न सिर्फ उत्तराखंड रोडवेज को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. तमाम चालक-परिचालकों के कार्य बहिष्कार के चलते वर्तमान समय में काम कर रहे चालकों और परिचालकों से लगातार लंबी ड्यूटी करनी पड़ रही है. जिसका नतीजा दुर्घटनाओं के रूप में सामने रहा है. इसी कड़ी में आज श्यामपुर में हरिद्वार डिपो की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
पढ़ें: डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए महेश नेगी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला
हरिद्वार में बस से टक्कर के बाद अब उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन, रोडवेज अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है. यूनियन के अनुसार रोडवेज अधिकारी चालक और परिचालकों को बिना आराम दिए ही लगातार ड्यूटी लगा रहे हैं, जिसके चलते यह घटना घटित हुई है. यूनियन का कहना है कि रोडवेज कर्मचारी यूनियन की हड़ताल के कारण दूसरे संगठनों से जुड़े चालक-परिचालकों की लगातार ड्यूटी लगा रहे हैं. इसी के चलते चंडीगढ़ से हरिद्वार होकर कोटद्वार जा रही रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?