उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त, यूनियन कर्मचारियों के ड्यूटी को लेकर उठाए सवाल - Roadways bus of Haridwar depot crashed

हरिद्वार डिपो की बस यूपी रोडवेज की बस से टकरा गई. आमने-सामने की बस की भिड़ंत में यात्री बाल-बाल बच गये. लेकिन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एम्स में भर्ती कराया गया है.

Union employees raise questions about Haridwar depot bus  Accident
हरिद्वार डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jan 11, 2021, 2:56 PM IST

देहरादून:अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के तमाम डिपो में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारी इन दिनों कार्य बहिष्कार पर हैं. जिसके चलते न सिर्फ उत्तराखंड रोडवेज को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. तमाम चालक-परिचालकों के कार्य बहिष्कार के चलते वर्तमान समय में काम कर रहे चालकों और परिचालकों से लगातार लंबी ड्यूटी करनी पड़ रही है. जिसका नतीजा दुर्घटनाओं के रूप में सामने रहा है. इसी कड़ी में आज श्यामपुर में हरिद्वार डिपो की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

पढ़ें: डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए महेश नेगी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

हरिद्वार में बस से टक्कर के बाद अब उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन, रोडवेज अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है. यूनियन के अनुसार रोडवेज अधिकारी चालक और परिचालकों को बिना आराम दिए ही लगातार ड्यूटी लगा रहे हैं, जिसके चलते यह घटना घटित हुई है. यूनियन का कहना है कि रोडवेज कर्मचारी यूनियन की हड़ताल के कारण दूसरे संगठनों से जुड़े चालक-परिचालकों की लगातार ड्यूटी लगा रहे हैं. इसी के चलते चंडीगढ़ से हरिद्वार होकर कोटद्वार जा रही रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

यही नहीं, यह चालक 1200 किलोमीटर की ड्यूटी कर शनिवार सुबह हरिद्वार पहुंचा था. ऐसे में हरिद्वार पहुंचने के साथ ही इस चालक की ड्यूटी हरिद्वार-चंडीगढ़, हरिद्वार- कोटद्वार बस सेवा में लगा दी गई. जिसके चलते यूनियन और चालक के परिजनों ने रोडवेज अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

हालांकि, मामले की जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंधन निदेशक रणबीर सिंह चौहान ने इस हादसे की पूरी रिपोर्ट को 24 घंटे के भीतर सौंपने के निर्देश दिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार डिपो की बस यूपी रोडवेज की बस से टकरा गई. आमने-सामने की बस की भिड़ंत में यात्री बाल-बाल बच गये, लेकिन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढे़ं :मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द

वही महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश रोडवेज के बस चालक की गलती बताई जा रही है. लिहाजा इस हादसे की पूरी रिपोर्ट को 24 घंटे के भीतर पेश करने के लिए कहा गया है. साथ ही दीपक जैन ने बताया कि चालक को आराम करने के लिए समय दिया गया था, इसके बाद फिर चंडीगढ़ की बस में भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details