हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में डीएफओ ऑफिस के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. युवक का मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूग लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
बता दें आज दोपहर हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया बाईपास पर डीएफओ ऑफिस के कुछ कदमों की दूरी पर ही एक पेड़ पर शव लटका मिला. स्थानीय निवासियों को की सूचना पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी भावना कैंतुरा मौके पर पहुंची, उन्होंने बताया शव की पहचान नहीं हो पा रही है. शव 7 से 8 दिन पुराना लग रहा है. इसकी उम्र 25 से 26 वर्ष लग रही है. उन्होंने कहा अभी फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.