उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: शरारती तत्वों ने सेल्फी प्वॉइंट का बिगाड़ा लुक, तोड़े गमले - selfie point in Haridwar

प्रेमनगर पुल पर बने सेल्फी प्वॉइंट पर लगे गमले और पौधे को शरारती तत्व नुकसान पहुंचा रहे हैं.

harming the selfie point
मनबढ़ों ने सेल्फी प्वॉइंट का बिगाड़ा लुक.

By

Published : May 30, 2020, 5:11 PM IST

Updated : May 31, 2020, 9:01 AM IST

हरिद्वार: प्रेमनगर पुल पर बने सेल्फी प्वॉइंट पर कुछ लोग अपनी खुन्नस निकाल रहे हैं. बीइंग भागीरथ संस्था द्वारा पुल के बीच में I Love Haridwar का सेल्फी प्वॉइंट बनाया गया है. बीते दो दिनों से कुछ शरारती तत्वों ने इस सेल्फी प्वॉइंट की खूबसूरती को बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. आलम ये है कि इन लोगों ने सेल्फी प्वॉइंट पर लगे पौधे और गमले भी तोड़ दिए हैं.

दरअसल, हरिद्वार को एक अलग पहचान देने के लिए बीइंग भागीरथ संस्था ने सेल्फी प्वॉइंट बनवाया था. जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार शहर के विधायक मदन कौशिक ने किया था.

वहीं, सेल्फी प्वॉइंट पर गमले और पौधे तोड़ने के शिकायत पर सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि कुछ शरारती तत्व बार-बार ऐसा काम कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

शरारती तत्वों ने सेल्फी प्वॉइंट का बिगाड़ा लुक.

ये भी पढ़ें:कब खुलेगा होटलों का 'लॉक', दो महीने बाद भी व्यवसायियों को नहीं मिली 'राहत'

पूरे मामले में बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल का कहना है कि हरिद्वार के लिए यह शर्मनाक बात है. हम शहर को सुंदर बनाने का कार्य कर रहे हैं और कुछ लोग शहर की छवि खराब करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में हम शहर के हर पुल पर सेल्फी प्वॉइंट का निर्माण करेंगे, ताकि हमारे शहर की खूबसूरती हर जगह पहुंच सके.

Last Updated : May 31, 2020, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details