हरिद्वारःप्रसिद्धकांवड़ मेला की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जिसे देखते हुए व्यवस्थाएं मुक्कमल की जा रही हैं, लेकिन कई जगहों पर लापरवाही भी सामने आ रही है. ऐसा ही मामला पंतदीप पार्किंग क्षेत्र में देखने को मिला. जहां ठेकेदार की लापरवाही के चलते उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र से गुजर रहे अंडर ग्राउंड बिजली का मुख्य तार क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे हरिद्वार के बड़े क्षेत्र की बिजली गुल हो गई. अब मामले में बिजली विभाग आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.
बता दें कि पंतदीप पार्किंग क्षेत्र से होकर अंडर ग्राउंड बिजली की मुख्य लाइन गुजर रही है. जिसको लेकर जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, लेकिन पंतदीप पार्किंग के ठेकेदार की लापरवाही के चलते अंडरग्राउंड बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. पार्किंग ठेकेदार की ओर से इलाके में कांवड़ की दुकानें लगाने को लेकर जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान अंडर ग्राउंड बिजली की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई.