उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वाराणसी के बाद हरिद्वार में होंगे विद्युत तार अंडर ग्राउंड, शहरी विकास मंत्री ने किया उद्घाटन

धर्मनगरी हरिद्वार में विद्युत तार अंडर ग्राउंड योजना का उद्घाटन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कर दिया है. इसके साथ ही इस परियोजना के पूरे होते ही देश का ये दूसरा शहर बन जाएगा, जहां अंडरग्राउंड बिजली के तार होंगे.

वाराणसी के बाद हरिद्वार में होंगे विद्युत तार अंडरग्राउंड.

By

Published : Oct 2, 2019, 11:31 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में बिजली के तारों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रदेश सरकार अंडर ग्राउंड बिजली की लाइनें बिछाने जा रही है. इस योजना का उद्घाटन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया. वहीं, इस काम के पूरा होने के बाद देश में वाराणसी के बाद हरिद्वार दूसरा ऐसा शहर होगा, जहां बिजली की तारें अंडरग्राउंड होंगी.

वाराणसी के बाद हरिद्वार में होंगे विद्युत तार अंडरग्राउंड.

धर्मनगरी में कई जगहों पर खुले बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं, जिस पर प्रशासन ने सुध लेते हुए अंडर ग्राउंड बिजली के तार बिछाने की कवायद शुरू कर दी है. देश में अब वाराणसी के बाद हरिद्वार दूसरा ऐसा शहर होगा, जहां बिजली की तार अंडरग्राउंड होंगी. ये काम जल्द ही पूरा करने के लिए मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. योजना का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री मदन कौशिक ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी संकल्प पदयात्रा भी निकाली.

ये भी पढ़ें:गांधी जयंती पर रेल मंत्रालय ने ETV BHARAT के इस वीडियो को दिखाया

भूमिगत विद्युत लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि साल 2021 में होने वाले कुंभ मेले से पहले ये कार्य पूरा करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए संबंधित कंपनी द्वारा कार्यों को पूरा किया जाएगा. कंपनी को सख्त निर्देश देते हुए बताया गया कि जिस तरह से कार्य की प्रगति ने तेज रफ्तार हरिद्वार में पकड़ी है. उससे आश्वस्त हैं कि कार्य को निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा.

हरिद्वार में भूमिगत विद्युत बिजली और भूमिगत गैस पाइपलाइन सरकार द्वारा कराए जा रहे बड़े कामों में से हैं. पूरे शहर को भूमिगत गैस पाइपलाइन और भूमिगत विद्युत बिजली से जोड़ा जाएगा. हरिद्वार देश में ऐसा दूसरा शहर होगा, जहां पर विद्युत बिजली भूमिगत उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, मंत्री मदन कौशिक कार्य के पूरा होने वाले सवाल पर जवाब न देते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details