रुड़की: दिल्ली देहरादून हाईवे (Delhi Dehradun Highway) पर बुधवार की रात को एक कार अनियंत्रित होकर दौड़ी. कार ने एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मारी. इसमें एक एंबुलेंस को भी कार ने टक्कर (car hit five vehicles including an ambulance) मारी. जिसे देख हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि, इन दुर्घटनाओं में किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही कार को भी सीज कर दिया गया है. आरोपी कार चालक एक निजी अस्पताल में चिकित्सक है. चालक के साथ रुड़की सरकारी अस्पताल का एक चिकित्सक भी मौजूद था.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रामनगर चौक से एक कार मंगलवार रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार से निकली. कार ने पहले एक एंबुलेंस को साइड मारी. इसके बाद चालक ने कार रोकने के बजाए और तेज दौड़ा दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार जिस तरह से दौड़ रही थी उससे साफ लग रहा था कि कार का चालक बेहद नशे में है. एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद कार ने सड़क किनारे खड़ी चार कारों को भी टक्कर मारी. इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी.