उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar accident: हरिद्वार में बेकाबू कार गन्ने की ट्रॉली से टकराई, दो युवक गंभीर घायल

हरिद्वार में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. बेकाबू XUV आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इस सड़क हादसे में दिल्ली के दो कार सवार घायल हो गए. दोनों की हालत गंभीर है और उनके नाम पता नहीं चल सके हैं. गाड़ी दिल्ली के नंबर की है.

Haridwar accident
हरिद्वार दुर्घटना

By

Published : Jan 18, 2023, 9:03 AM IST

हरिद्वार: हाईवे बनने के बाद से हरिद्वार में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार रात कनखल थाना क्षेत्र में हरिद्वार की ओर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार गाड़ी ने हाईवे पर चल रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली में तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. कनखल थाना पुलिस ने 108 की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार: कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रही XUV गाड़ी अभी फ्लाईओवर से उतर होटल गेंजेस रिवेरा के सामने ही पहुंची थी कि आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सयूवी जैसी मजबूत गाड़ी के भी आगे से परखच्चे उड़ गए. हालांकि गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कोई फर्क ही नहीं पड़ा.

कार सवार दो लोग घायल: इस जबरदस्त टक्कर में गाड़ी में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक हाईवे पर काफी तेज गति से गाड़ी लेकर आ रहा था. ट्रैक्टर ट्रॉली को सामने देख वह गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया. इस कारण ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जाकर टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली तो आराम से आगे निकल गई, लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें: Rudraprayag Road Accident: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत, एक घायल

इस दुर्घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी कनखल थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. थानाध्यक्ष कनखल नरेश राठौर ने बताया कि दोनों कार सवार लोगों को गंभीर हालत में पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है. फिलहाल दोनों का नाम पता नहीं लग पाया है. लेकिन इतना पता चला है कि गाड़ी दिल्ली नंबर की है और हरिद्वार से दिल्ली की ओर ही जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details