रुड़की:रेलवे स्टेशन के बाहर बैठे एक परिवार के तीन सदस्यों को बेकाबू कार ने कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे में महिला का पति भी घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर भी टक्कर लगने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया. कार रेलवे कर्मचारी की बताई गई है. जिसे कोई अन्य कर्मचारी चला रहा था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश बलिया निवासी सुग्रीव अपनी पत्नी राधिका और बेटे बृजेश व अपनी बेटी प्रियंका के साथ कलियर जियारत के लिए आया था. परिवार को आशंका थी कि उनके परिवार पर किसी ने जादू टोना कर रखा है, इसलिए वह दरगाह साबिर पाक में हाजिरी कर रहे थे. शनिवार की देर शाम यह परिवार बलिया जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां गाड़ी के इंतजार में पूरा परिवार स्टेशन के बाहर ही एक जगह पर बैठा था. इसी दौरान एक कार तेज से उन्हें रौंदते हुए वहां से निकल गई. हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को वहां से हटने तक का मौका नहीं मिला. हादसे में परिवार के तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
पढ़ें-मुख्यमंत्री के OSD, PRO और कोऑर्डिनेटर के लेटर हेड जारी करने पर रोक, जानिए क्यों लिया फैसला