उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की रेलवे स्टेशन के बाहर बेकाबू कार ने परिवार को कुचला, एक की मौत, दो घायल - Uncontrollable car crushed the family

रुड़की रेलवे स्टेशन के बाहर बेकाबू कार ने एक परिवार को कुचल दिया. इस घटना में एक महिला का मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं.

uncontrollable-car-crushed-a-family-of-up-outside-roorkee-railway-station
रुड़की रेलेवे स्टेशन के बाहर बेकाबू कार ने परिवार को कुचला

By

Published : Dec 11, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 10:32 PM IST

रुड़की:रेलवे स्टेशन के बाहर बैठे एक परिवार के तीन सदस्यों को बेकाबू कार ने कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे में महिला का पति भी घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर भी टक्कर लगने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया. कार रेलवे कर्मचारी की बताई गई है. जिसे कोई अन्य कर्मचारी चला रहा था.

बता दें कि उत्तर प्रदेश बलिया निवासी सुग्रीव अपनी पत्नी राधिका और बेटे बृजेश व अपनी बेटी प्रियंका के साथ कलियर जियारत के लिए आया था. परिवार को आशंका थी कि उनके परिवार पर किसी ने जादू टोना कर रखा है, इसलिए वह दरगाह साबिर पाक में हाजिरी कर रहे थे. शनिवार की देर शाम यह परिवार बलिया जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां गाड़ी के इंतजार में पूरा परिवार स्टेशन के बाहर ही एक जगह पर बैठा था. इसी दौरान एक कार तेज से उन्हें रौंदते हुए वहां से निकल गई. हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को वहां से हटने तक का मौका नहीं मिला. हादसे में परिवार के तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

पढ़ें-मुख्यमंत्री के OSD, PRO और कोऑर्डिनेटर के लेटर हेड जारी करने पर रोक, जानिए क्यों लिया फैसला

हादसे की सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया. सिविल अस्पताल में राधिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. महिला के बेटे बृजेश की हालत गंभीर बनी हुई है. बेटी प्रियंका का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस प्रियंका के बारे में जानकारी जुटा रही है. घायल सुग्रीव का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है. बृजेश की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

पढ़ें-सीएम धामी के PRO का एसएसपी को लिखा लेटर वायरल, CM ने किया बर्खास्त, जांच के आदेश

गंगनहर कोतवाली के प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सुग्रीव की बेटी की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details