उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिरफिरे युवक ने चालक की जमकर की पिटाई, फिर स्कूल बस लेकर हुआ फरार

रुड़की में स्कूली बच्चों से भरी एक बस भगवानपुर से रुड़की आ रही थी. इस दौरान एक युवक चाकू दिखाकर बस में चढ़ गया और चालक के साथ मारपीट कर दी. जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई. इतना ही नहीं युवक ने बस को वापस भगवानपुर स्थित स्कूल पहुंचा दिया. युवक ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल की गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

man beaten school bus driver

By

Published : Sep 21, 2019, 9:09 PM IST

रुड़कीः भगवानपुर में एक सिरफिरे युवक का कारनामा सामने आने से हड़कंप मच गया. यहां पर युवक ने स्कूली बच्चों से भरी बस को रोककर चालक से साथ जमकर मारपीट कर दी. इतना ही नहीं युवक बस लेकर फरार भी हो गया. जिससे बस में सवार बच्चों के होश उड़ गए. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्कूल और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. हालांकि, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सिरफिरे युवक के कारनामे से दहशत में स्कूली बच्चे और स्टाफ.

दरअसल, मामला भगवानपुर क्षेत्र का है. शनिवार को स्कूली बच्चों से भरी एक बस भगवानपुर से रुड़की आ रही थी. तभी एक युवक ने चाकू दिखाकर बस में चढ़ गया. साथ ही चाकू की नोंक पर बस चालक के साथ मारपीट कर दी. जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई. इतना ही नहीं युवक ने बस को वापस भगवानपुर स्थित स्कूल पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ेंःमोबाइल नेटवर्क से महरूम ब्लॉक मुख्यालय, क्या ऐसे बनेगा DIGITAL इंडिया ?

जहां पर आरोपी ने बच्चों को बस में ही बंद कर दिया. इसके बाद आरोपी प्रिंसिपल रूम में घुस गया. आरोप है कि युवक ने प्रिंसिपल की गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की कोशिश की. मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से चाकू भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंःजहरीली शराब मामलाः मुख्य आरोपियों में पूर्व भाजपा पार्षद, लंबे समय से कर रहा अवैध कारोबार

उधर, इस घटना के बाद स्कूली बच्चों के साथ स्टाफ में दहशत का माहौल है. एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी की बेटी भी इस स्कूल में पढ़ती है. इस घटना के पीछे उसकी क्या मंशा थी, इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details