लक्सर: हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते के चाचा पर नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. किशोरी के परिजनों ने खानपुर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष खानपुर संजीव थपलियाल ने बताया कि नाबालिग लड़की आरोपी की रिश्ते में भतीजी लगती है. आरोपी की पत्नी गर्भवती है, इसी लिए वो पीड़ित को अपने घर पत्नी की मदद के लिए लेकर आया हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता को धमकाया कि अगर इसके बारे में उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपनी चाची को दी. चाची ने थाना खानपुर में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी.