रुड़की: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण पर लगाम कसने में लगा हुआ है. एचआरडीए अब तक काफी लोगों को नोटिस भेज चुका है और स्थानीय पुलिस को भी संबंधित मामले में कार्रवाई की बात कह रही है. बावजूद इन सबके अवैध निर्माण कार्य जारी हैं.
रुड़की: अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी, HRDA रोकने में नाकाम - encroachment in roorkee
रुड़की के रामपुर चुंगी में अवैध निर्माण कार्य तेजी से जारी हैं. एचआरडीए के सहायक अभियंता डीएस रावत का कहना है कि समय-समय पर अवैध रूप से कार्य करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है.
बात अगर रुड़की के रामपुर चुंगी की करें तो यहां पर अवैध रूप से निर्माण लगातार जारी है. रामनगर में भी श्री राम अपार्टमेंट के नजदीक अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी है. सूत्रों के अनुसार रामनगर में होने वाले अवैध निर्माण कार्य में किसी राजनीतिक व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है. जिसकी शह पर नोटिस के बावजूद कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.
वहीं, एचआरडीए के सहायक अभियंता डीएस रावत का कहना है कि समय-समय पर अवैध रूप से कार्य करने वाले लोगों पर उनके द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.