उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पहुंचीं उमा भारती, कुंभ की तैयारियों को लेकर की सरकार की प्रशंसा - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार दौरे पर पहुंची उमा भारती ने दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने संतों से आग्रह किया कि वो सरकार को आशीर्वाद दें, जिससे कुंभ के सभी शाही स्नान शांति पूर्वक संपन्न हो सके.

Haridwar Hindi News
हरिद्वार उमा भारती

By

Published : Dec 30, 2020, 5:29 PM IST

हरिद्वार:बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती आज हरिद्वार दौरे पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और महाकाली का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के पीठाधीश्वर कैलाशानंद से मुलाकात भी की. उन्होंने राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए धर्म नगरी में हो रहे कुंभ कार्यों के लिए बधाई दी.

उमा भारती ने कुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार की प्रशंसा की.

उमा भारती ने कहा कि इस बार का कुंभ कोरोना के चलते कठिन चुनौतियों के बीच आयोजित होने जा रहा है, जिसके लिये प्रदेश की सरकार प्रशंसा के लायक है. इस कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी उत्तराखंड सरकार ने काफी अच्छी तैयारी कुंभ के लिए कर रखी है. उन्होंने संतों से आग्रह करते हुए कहा कि वे सरकार को आशीर्वाद दें, ताकि कुंभ के सभी स्नान शांति से सम्पन्न हों और कोई भी अव्यवस्था न हो.

पढ़ें- निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे कवि कुमार विश्वास, टिहरी झील में बोटिंग का उठाया लुत्फ

उमा भारती ने अपने दौरे के बारे में बताते हुए कहा कि वे भगवान दत्तात्रेय को मानती हैं. इसीलिए उनके पूजन के लिए वो जूना अखाड़ा गईं थीं और उनकी पूजा-अर्चना की. इस दौरान उमा भारती ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details