हरिद्वार:बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती आज हरिद्वार दौरे पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और महाकाली का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के पीठाधीश्वर कैलाशानंद से मुलाकात भी की. उन्होंने राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए धर्म नगरी में हो रहे कुंभ कार्यों के लिए बधाई दी.
उमा भारती ने कहा कि इस बार का कुंभ कोरोना के चलते कठिन चुनौतियों के बीच आयोजित होने जा रहा है, जिसके लिये प्रदेश की सरकार प्रशंसा के लायक है. इस कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी उत्तराखंड सरकार ने काफी अच्छी तैयारी कुंभ के लिए कर रखी है. उन्होंने संतों से आग्रह करते हुए कहा कि वे सरकार को आशीर्वाद दें, ताकि कुंभ के सभी स्नान शांति से सम्पन्न हों और कोई भी अव्यवस्था न हो.