उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKD प्रदेश कार्य समिति की बैठक, कई अहम मुद्दों पर मंथन - लक्सर हिंदी समाचार

उक्रांद ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की. इस बैठक में पार्टी को प्रदेश की स्थाई पार्टी बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही पदाधिकारियों की पार्टी की नीतियों से रूबरू कराया गया.

laksar
UKD की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Oct 23, 2020, 10:51 AM IST

लक्सर:खानपुर में उत्तराखंड क्रांति दल ने एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की स्थाई पार्टी बनाने, रोजगार, पलायन और किसानों की बदहाली सहित शराब नीति के खिलाफ निर्णायक आंदोलन शुरू करने का संकल्प लिया.

उक्रांद की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दिन कई प्रस्ताव पास किए गए. जिला अध्यक्ष राजीव देशवाल ने पदाधिकारियों को पार्टी की आगामी रणनीति से रूबरू कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्रांद प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार देने, किसानों की बदहाली सुधारने और पलायन पर सरकार को घेरने के लिए प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वर्ममान की बीजेपी सरकार डबल इंजन की सरकार है, जो कि प्रदेश के प्रमुख मुद्दों से भटक गई है. ऐसे में हमें उत्तराखंड के पुनर्निर्माण की लड़ाई फिर से लड़नी होगी. वहीं, केंद्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार पुण्डीर ने कहा कि अगर प्रदेश की जनता पार्टी को मौका दे, हम प्रदेश की पूरी तस्वीर बदल देंगे.

UKD की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

ये भी पढ़ें: विधायक ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, बिंदुखत्ता गांव में धान क्रय खोलने की मंजूरी

वहीं, उक्रांद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की बदहाली के लिए जितनी जिम्मेदार कांग्रेस और भाजपा है, उतनी ही जिम्मेदार राज्य की जनता भी है. लेकिन ये दोनों बड़ी पार्टियों ने कभी भी उत्तराखंड का भला नहीं सोचा. सिर्फ सत्ता संभाली और जनता पर राज किया. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की अंतरिम सरकार स्थायी फैक्ट्री अधिनियम का प्रस्ताव ले आती, तो अगली सरकार के लिए फिर यही निर्णय जिम्मेदारी बन जाता.

लेकिन दोनों ही पार्टियां रोजगार देकर प्रदेश की दशा और दिशा बदलना ही नहीं चाहती हैं. उन्होंने कहा कि अब आगामी निकाय चुनाव में पार्टी सभी निकायों में अपने प्रत्याशी उतारेगी. लेकिन संगठन का पहला प्रयास ग्राम त्रिस्तरीय और ग्राम पंचायत चुनावों में आ रही दिक्कतों को दूर करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details