लक्सर:खानपुर में उत्तराखंड क्रांति दल ने एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की स्थाई पार्टी बनाने, रोजगार, पलायन और किसानों की बदहाली सहित शराब नीति के खिलाफ निर्णायक आंदोलन शुरू करने का संकल्प लिया.
उक्रांद की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दिन कई प्रस्ताव पास किए गए. जिला अध्यक्ष राजीव देशवाल ने पदाधिकारियों को पार्टी की आगामी रणनीति से रूबरू कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्रांद प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार देने, किसानों की बदहाली सुधारने और पलायन पर सरकार को घेरने के लिए प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि वर्ममान की बीजेपी सरकार डबल इंजन की सरकार है, जो कि प्रदेश के प्रमुख मुद्दों से भटक गई है. ऐसे में हमें उत्तराखंड के पुनर्निर्माण की लड़ाई फिर से लड़नी होगी. वहीं, केंद्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार पुण्डीर ने कहा कि अगर प्रदेश की जनता पार्टी को मौका दे, हम प्रदेश की पूरी तस्वीर बदल देंगे.