उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिर विवादों में विधायक चैंपियन, बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला करने का आरोप - भाजपा कार्यकर्ता मनोज त्यागी

भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उनके ऊपर मारपीट का आरोप लगा है.

रुड़की

By

Published : Apr 10, 2019, 1:30 PM IST

रूड़की: BJP विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन एक फिर विवादों में हैं. इस बार बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री मनोज त्यागी ने उनके ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही सिविल लाइन कोतवाली में उनके खिलाफ तहरीर दी है.

भाजपा विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन पर लगा मारपीट का आरोप

मनोज त्यागी के मुताबिक वो परिवार के साथ रुड़की से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी बीजेपी विधायक चैम्पियन के काफिले के बीच आ गई. जिससे चैम्पियन के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की. इसके साथ ही चैम्पियन ने उनके ऊपर फायरिंग भी किया. हालांकि इस मामले को लेकर मनोज त्यागी ने बीजेपी विधायक के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी और जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें- निर्वाचन विभाग की गाड़ी में मिली 'मैं भी चौकीदार' की टोपी, कांग्रेसियों ने किया हंगामा

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले बीजेपी विधायक चैम्पियन विवादों में आ चुके हैं. हाल ही में उनके और बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के बीच जुबानी जंग हो चुकी है. इस मामले में दोनों ही एक दूसरे पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details