उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ हुआ रमेश नेगी का अंतिम संस्कार, लेबनान में हुई थी मौत - सेना

जवान रमेश नेगी 1998 में सेना में भर्ती हुए थे और 2016 में रुड़की के नन्दा कालोनी में आकर बस गए थे. रमेश नेगी मूलरूप से चमोली जिले के पोखरी तहसील के रहने वाले थे.

अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर

By

Published : Jul 18, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 12:39 PM IST

रुड़की:शांति सेना में लेबनान में तैनात जाट रेजीमेंट के जवान रमेश नेगी का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह उनके घर रुड़की पहुंचा. नेगी का परिवार रुड़की के नंदा इंक्लेव में रहता है. नेगी के परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. नेगी की लेबनान में हृदयगति रुकने से मौत हो गई थी.

अंतिम दर्शन के बाद जवान नेगी के पार्थिव शरीर को हरिद्वार ले जाया गया, जहां खड़खड़ी श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

जवान रमेश नेगी का अंतिम संस्कार

पढ़ें- शिक्षक-पुस्तक आंदोलन: छात्रों को मिला कांग्रेसी विधायक हरीश धामी का समर्थन

बता दें कि मूल रूप से चमोली जिले की पोखरी तहसील स्थित मालकोटी गांव निवासी रमेश नेगी (44) 11 जाट रेजीमेंट में तैनात थे. रमेश शांति सेना में शामिल होकर चार मई को लेबनान में गए थे. 11 जुलाई को घर पर सेना की ओर से सूचना दी कि गई रमेश नेगी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. उनकी मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.

Last Updated : Jul 18, 2019, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details