उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की कारागार के सामने गोदाम में हुई लाखों की चोरी,  जांच में जुटी पुलिस - रुड़की की अपराध न्यूज

Crime in haridwar हरिद्वार की गंगनहर कोतवाली में पाइप और टैंक के गोदाम से 24 लाख 50 हजार की चोरी होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 4:25 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने पाइप और टैंक के गोदाम से लाखों रुपये पर हाथ साफ कर दिया है. गोदाम स्वामी को घटना की जानकारी उस समय लगी, जब सुबह वह गोदाम खोलने के लिए पहुंचा. दरअसल गोदाम स्वामी के ऑफिस का शीशा टूटा हुआ था और अलमारी में रखी करीब 24 लाख 50 हजार की नकदी गायब थी. जिसके बाद गोदाम स्वामी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की.

पुलिस को चोरी के संबंध में जानकारी देत हुए गोदाम स्वामी

चोरों ने लाखों की नगदी पर हाथ किया साफ:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर चौक स्थित उप कारागार के सामने नवीन गोयल नामक व्यक्ति का पीवीसी पाइप और पानी के टैंक का एक बड़ा गोदाम है. हर दिन की तरह बुधवार की शाम नवीन गोयल अपना गोदाम बंद करके घर चले गए थे. गुरुवार सुबह नवीन अपने गोदाम पर पहुंचे, तो देखा कि ऑफिस का शीशा टूटा हुआ है. साथ ही अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है और अलमारी में रखे लाखों रुपये भी गायब थे.

ये भी पढ़ें:पौड़ी में दो स्कूटी चोरों को पुलिस ने पकड़ा, वाहन भी हुए बरामद

गोदाम के सामने है उप कारागार :गोदाम स्वामी नवीन गोयल ने बताया कि अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से उनके गोदाम में दाखिल हुए और ऑफिस का शीशा तोड़कर अलमारी से करीब 24 लाख 50 हजार की नगदी चुराकर ले गए हैं. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा सीसीटीवी कैमरों को भी घुमा दिया गया है. जिससे उनकी पहचान न हो सके. जिस जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. वह पॉश इलाका है और गोदाम के सामने ही उप कारागार भी है. हालांकि सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पुलिस को दी गई है. गोदाम स्वामी ने पुलिस से अज्ञात चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:बैंकट हॉल की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी, 20 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details