रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने पाइप और टैंक के गोदाम से लाखों रुपये पर हाथ साफ कर दिया है. गोदाम स्वामी को घटना की जानकारी उस समय लगी, जब सुबह वह गोदाम खोलने के लिए पहुंचा. दरअसल गोदाम स्वामी के ऑफिस का शीशा टूटा हुआ था और अलमारी में रखी करीब 24 लाख 50 हजार की नकदी गायब थी. जिसके बाद गोदाम स्वामी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की.
चोरों ने लाखों की नगदी पर हाथ किया साफ:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर चौक स्थित उप कारागार के सामने नवीन गोयल नामक व्यक्ति का पीवीसी पाइप और पानी के टैंक का एक बड़ा गोदाम है. हर दिन की तरह बुधवार की शाम नवीन गोयल अपना गोदाम बंद करके घर चले गए थे. गुरुवार सुबह नवीन अपने गोदाम पर पहुंचे, तो देखा कि ऑफिस का शीशा टूटा हुआ है. साथ ही अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है और अलमारी में रखे लाखों रुपये भी गायब थे.