रुड़की: भगवानपुर इलाके के दो युवकों ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
भगवानपुर थाने में सोशल मीडिया पर पीएम और गृहमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत की गई थी. पुलिस ने दोनों युवकों की फेसबुक आईडी खंगाली तो सूचना सही निकली. आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों युवक फरार हैं.