लक्सरः शिवपुरी गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां गांव से थोड़ी ही दूर गंगा में नहाने गए दो युवक लापता हो गए. फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रही है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवपुरी गांव के तीन दोस्त गांव से ही थोड़ी दूरी पर बह रही गंगा नदी में नहाने गए थे. पहाड़ों में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा उफान पर है. इसलिए नहाते समय तीनों युवक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए. इनमें से अक्षय नाम का युवक तो जैसे-तैसे गंगा के तेज बहाव से बाहर आ गया, लेकिन उसके दो साथी अंकित और ललित का कोई पता नहीं चल पाया.