उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी घूमने निकले थे यूपी के चार दोस्त, दो सेल्फी लेते समय रुड़की की गंगनगर में बह गए

रुड़की के सोलानी पार्क स्थित गंगनहर के किनारे सेल्फी ले रहे मेरठ और बागपत के दो युवक संदीप और भरत डूब गए. उनके साथ दो युवक और भी थे. चारों मसूरी घूमने निकले थे

submerged in Ganges
गंगनहर में डूबे

By

Published : Feb 18, 2022, 3:11 PM IST

रुड़कीःहरिद्वार जिले के रुड़की के सोलानी पार्क स्थित गंगनहर के किनारे सेल्फी ले रहे मेरठ और बागपत के दो युवक संदीप और भरत गंगनहर नहर में डूबकर लापता हो गए. उनके साथ उनके दो दोस्त और भी थे, जिनसे पुलिस घटना की जानकारी ले रही है. सूचना पर परिजन भी कोतवाली पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि चारों दोस्त मसूरी घूमने जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय संदीप निवासी बागपत, 21 वर्षीय भरत निवासी मेरठ अपने दो दोस्तों 21 वर्षीय अभिषेक और 45 वर्षीय राकेश निवासी बागपत के साथ शुक्रवार सुबह कार से मसूरी घूमने जा रहे थे. रुड़की पहुंचने पर सभी लोग कार से गंगनहर पटरी पर सोलानी पार्क के पास पहुंचे और यहां पर सभी दोस्त गंगनहर किनारे सेल्फी रहे थे. इसी दौरान अचानक ही संदीप और भरत का पैर फिसल गया, जिससे दोनों दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए. वहीं दोस्तों को गंगनहर में डूबता देख अभिषेक और राकेश ने शोर मचा दिया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया.

ये भी पढ़ेंः पत्नी को पति के अवैध संबंध से था इनकार, ससुरालियों ने घर से निकाला बाहर

वहीं, हादसे की सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी गई. इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गंगनहर में डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरू की. हादसे की सूचना मिलते ही इन सभी के परिजन रुड़की पहुंचे और पुलिस से मामले की जानकारी ली. मामले पर सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि गंगनहर में डूबे युवकों की तलाश के लिए मोटर बोट और गोताखोर लगाए गए हैं. बता दें कि करीब 10 दिन पहले भी सहारनपुर के दो युवक सेल्फी लेते हुए गंगनहर में डूब कर लापता हो गए थे. तीन दिन पहले ही दोनों के शव बरामद हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details