उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: चेकिंग के दौरान दो लकड़ी तस्कर गिरफ्तार - लक्सर के ओसपुर गांव के पास चेकिंग

लक्सर के ओसपुर गांव के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 4:58 PM IST

लक्सर: सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने चेकिंग के दौरान दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिजवान और राशिद हैं. दोनों ही आरोपी सुल्तानपुर क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लकड़ियों से भरा एक पिकअप वाहन भी बरामद किया है.

सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने शीशम की लकड़ियों से भरे एक पिकअप वाहन को रूकने का इशारा किया. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को तो दबोच लिया लेकिन इनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गांव के पास स्थित कब्रिस्तान से शीशम की हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलाई हैं और इन्हें बेचने की फिराक में थे, इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

पढ़ें-विपिन रावत मौत मामला: लक्खीबाग चौकी इंचार्ज सस्पेंड, CM धामी के निर्देश पर एक्शन

लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है और इनके फरार हुए तीसरे साथी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details