लक्सर: सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने चेकिंग के दौरान दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिजवान और राशिद हैं. दोनों ही आरोपी सुल्तानपुर क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लकड़ियों से भरा एक पिकअप वाहन भी बरामद किया है.
सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने शीशम की लकड़ियों से भरे एक पिकअप वाहन को रूकने का इशारा किया. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को तो दबोच लिया लेकिन इनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गांव के पास स्थित कब्रिस्तान से शीशम की हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलाई हैं और इन्हें बेचने की फिराक में थे, इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए.