उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में सामने आया 'पति-पत्नी और वो' का मामला, जमकर हुई भिड़ंत - रुड़की में दो महिलाओं में झगड़ा

रुड़की के सोलानी पार्क में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक ही आदमी को अपना पति बताते हुए दो महिलाएं आपस में झगड़ने लगीं.

roorkee
एक ही आदमी को दो महिलाओं ने बताया अपना पति

By

Published : Nov 7, 2020, 12:02 PM IST

रुड़की:सोलानी पार्क के पास सिंचाई विभाग की कॉलोनी में दो महिलायें एक ही व्यक्ति को अपना पति बताते आपस में भिड़ गईं. जिसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों के बीच मारपीट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों नहीं मानीं. जिसके बाद पुलिस दोनों महिलाओं को सिविल लाइन कोतवाली ले गई, जहां घंटों हंगामा चलता रहा.

पढ़ें-पार्किंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी

रुड़की के सिंचाई विभाग की कॉलोनी में विभाग के ही एक कर्मचारी का आवास है. यहां पर एक कर्मचारी को अपना पति बताते हुए दो महिलाऐं आपस में भिड़ गईं. मारपीट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मानीं.

मामला बढ़ता देख पुलिस उन्हें कोतवाली लेकर चली गई. पूछताछ करने पर जहां एक ओर कर्मचारी की पत्नी ने पति पर दूसरी महिला से अवैध सम्बन्ध रखने का आरोप लगाया तो दूसरी महिला ने कर्मचारी को अपना पति बताया. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दोनों को समझाया जिसके बाद वो वापस घर लौट गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details