उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोबाइल छीन रहे दो शातिरों को लोगों ने धुना, रानीपुर क्षेत्र से प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार - मोबाइल झपट्टामार दो शातिर

हरिद्वार में सड़क पर निकले व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग रहे दो चोरों को लोगों ने जमकर पीटा (People beat two thieves fiercely). इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं, एक और मामले में पुलिस ने जमीनों की खरीद-फरोख्त को लेकर धोखाधड़ी (Fraud regarding purchase of land) के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार (Property dealer arrested) किया.

Etv Bharat
मोबाइल झपट्टामार दो शातिर चोरों को लोगों ने जमकर धुना

By

Published : Oct 8, 2022, 10:35 PM IST

हरिद्वार: लोगों की हिम्मत और दिलेरी के चलते शिवालिक नगर क्षेत्र में सड़क पर घूम रहे एक व्यक्ति के हादसे मोबाइल झपटने वाले दो शातिर झपट्टामार (Two vicious arrested for snatching mobile) धरे गए. पहले दो लोगों ने ही दोनों की जमकर धुनाई (People beat two thieves fiercely ) की. फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है. सूर्य प्रकाश तिवारी निवासी आर-141, शिवालिक नगर गली में टहलने को निकले थे. तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया, अभी वे भाग ही रहे थे की फोन मालिक ने शोर मचाते हुए आरोपियों के पीछे दौड़ लगा दी. इसी बीच बौखलाहट में बाइक दौड़ाते हुए आरोपियों की बाइक कार से टकरा गई.

पढे़ं-उत्तराखंड पुलिस का सेल्फ गोल! जिन मामलों ने बटोरी सुर्खियां, वो ही बने फजीहत की वजह

टक्कर लगते ही बाइक सड़क पर रपट गई. जिसके बाद दोनों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. तभी पीछे से सूर्यप्रकाश भी पहुंच गए. मोबाइल छीनने की बात मालूम होने पर दोनों की लोगों ने धुनाई कर दी. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों को‌ हिरासत में ले लिया. पुलिस कल रात से ही दोनों से जनता से पूछताछ कर रही थी. जिसके बाद शनिवार शाम दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

पढे़ं-बॉबी कटारिया की दून पुलिस पर 'स्ट्राइक', अपने 'खेल' से बटोरी सुर्खियां

वहीं, जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की है. कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद कलीम निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर के खिलाफ जमीनों के मामले में लाखों रुपये की धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की ओर से आरोपी के गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे.

पिछले लंबे समय से आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होने के आदेश जारी किए जा रहे थे, लेकिन इस सब के बावजूद वह कोर्ट को लगातार झांसा देता आ रहा था. शनिवार को पुलिस ने आरोपी कलीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया आरोपी की सलेमपुर में पाइप की फैक्ट्री भी है. प्रॉपर्टी डीलिंग भी करता है. जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामले में उस पर कई धोखाधड़ी करने के मामले भी दर्ज हैं. अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details