हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र में बीते देर रात अचानक हाईवे के बगल से गुजरने वाले सर्विस लेन की सड़क धंस जाने के कारण एक एंबुलेंस सहित दो वाहन फंस गए. गनीमत यह रही कि वाहनों की स्पीड तेज नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फंसे वाहनों को रात में ही क्रेन की मदद से निकाला गया. फिलहाल इस मार्ग को मरम्मत होने तक बंद कर दिया गया है.
कुंभ के दौरान बनाई गई थी सड़कें: दो साल पहले हरिद्वार में आयोजित हुए महाकुंभ के दौरान ही हरिद्वार में फ्लाईओवर और अन्य सड़कों के बनने का काम पूरा हुआ था. दावा किया गया था कि यह सड़कें बेहतरीन क्वालिटी की है. लेकिन सरकार के इन दावों की पोल यह सड़कें खोलने लगी हैं. शुक्रवार देर रात चंडीघाट चौक के पास कनखल जाने वाले फ्लाईओवर के बगल से जा रही साइड लेन की सड़क कई जगह से धंस गई. जिससे उसमें एक उत्तराखंड डिपो की बस और एक एंबुलेंस फंस गई.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना:नई सड़कों और फ्लाईओवर के धंसने का यह कोई पहला मामला है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं होती रही है. हाल ही में शांतिकुंज से लेकर रायवाला तक बनाए गए फ्लाईओवर पर भी ऐसे ही सड़क धंसने के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि इन सड़कों के बनने के बाद सरकार द्वारा कई बार मंचों से दावा किया गया था कि इनकी गुणवत्ता बेहतरीन है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही अब लोगों की जान पर कभी भी भारी पड़ सकती है. अभी भी हरिद्वार में फ्लाईओवर बनने का काम लगातार जारी है. लेकिन हल्की सी बरसात के बाद ही सड़कें जवाब देने लगती हैं. इन दोनों वाहनों के धंसने के बाद सूचना पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने इस रूट को फिलहाल मरम्मत होने तक बंद कर दिया है.