उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO VIRAL: हरिद्वार में सूखी नदी का रौद्र रूप, बह गईं दो कार - सूखी नदी का वायरल वीडियो

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हरिद्वार में आधे घंटे हुई तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. देखते ही देखते नदी का पानी दो कारों को बहा कर ले गया.

sukhi-river-haridwar
sukhi-river-haridwar

By

Published : Aug 2, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 2:43 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, हरिद्वार मेंआधे घंटे हुई तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. देखते ही देखते नदी का पानी दो कारों को बहा कर ले गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हरिद्वार की सूखी नदी में बारिश के पानी ने कार को बहा दिया.

नदी में बह गईं दो कार

बता दें कि, सूखी नदी के पास श्मशान घाट होने के कारण नदी के पास ही लोग अपनी कार पार्क कर देते हैं. आज अचानक आई बारिश के कारण सूखी नदी के पानी ने दो कारों को बहा दिया. इसका वीडियो किसी स्थानीय निवासी द्वारा बनाया गया है.

पढ़ें:कर्णप्रयाग में आई डीजल की बाढ़ तो डिब्बे लेकर दौड़े लोग, पढ़िए असली माजरा

हरिद्वार के कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि अचानक आई बारिश के कारण सूखी नदी में जलस्तर बढ़ गया था. इस कारण वहां पर खड़ी दो गाड़ियां बह गईं. दोनों की कार के मालिक अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर आए थे. फिलहाल जलस्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही जलस्तर कम होता है वैसे ही दोनों गाड़ियों को निकाल लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 2, 2021, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details