हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस समय हाईवे पर अफरा तफरी मच गई जब रुड़की की ओर से आ रहे कैदियों से भरे दो वाहनों की जोरदार टक्कर (Vehicles full of prisoners collided in Haridwar) हो गई. इस टक्कर में पीछे चल रहा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद वाहन में सवार जेल कर्मियों के भी होश उड़ गए. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ. मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने दो अन्य वाहन बुलाकर कैदियों को सुरक्षित पेशी के लिए रोशनाबाद भेजा.
जिला एवं सत्र न्यायालय के रोशनाबाद हरिद्वार में स्थित होने के कारण रुड़की जेल से भी काफी कैदियों को रोजाना हरिद्वार कड़ी सुरक्षा के बीच तारीख पर लाया जाता है. गुरुवार दोपहर भी कैदियों को पेशी पर लेकर जा रहे दो वाहन बहादराबाद ((Vehicle collision in Bahadarabad) में हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. जिससे अफरा तफरी मच गई. पीछे चल रहे वाहन का आगे वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
पढ़ें-अग्निपथ स्कीम से रिटायर्ड जवानों को उत्तराखंड पुलिस भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता, CM धामी का ऐलान