उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में कैदियों को पेशी पर ले जा रहे दो वाहन टकराए, कोई हताहत नहीं - कैदियों को पेशी पर ले जा रहे दो वाहन आपस में टकराए

हरिद्वार में कैदियों को पेशी पर ले जा रहे दो वाहन आपस में टकरा (Vehicles full of prisoners collided in Haridwar) गये. इस घटना में किसी को कोई हानि नहीं हुई. घटना बहादराबाद (Vehicle collision in Bahadarabad) थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

Two vehicles carrying prisoners on trial collided in Haridwar
कैदियों को पेशी पर ले जा रहे दो वाहन आपस में टकराए

By

Published : Jun 16, 2022, 2:50 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस समय हाईवे पर अफरा तफरी मच गई जब रुड़की की ओर से आ रहे कैदियों से भरे दो वाहनों की जोरदार टक्कर (Vehicles full of prisoners collided in Haridwar) हो गई. इस टक्कर में पीछे चल रहा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद वाहन में सवार जेल कर्मियों के भी होश उड़ गए. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ. मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने दो अन्य वाहन बुलाकर कैदियों को सुरक्षित पेशी के लिए रोशनाबाद भेजा.

जिला एवं सत्र न्यायालय के रोशनाबाद हरिद्वार में स्थित होने के कारण रुड़की जेल से भी काफी कैदियों को रोजाना हरिद्वार कड़ी सुरक्षा के बीच तारीख पर लाया जाता है. गुरुवार दोपहर भी कैदियों को पेशी पर लेकर जा रहे दो वाहन बहादराबाद ((Vehicle collision in Bahadarabad) में हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. जिससे अफरा तफरी मच गई. पीछे चल रहे वाहन का आगे वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

पढ़ें-अग्निपथ स्कीम से रिटायर्ड जवानों को उत्तराखंड पुलिस भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता, CM धामी का ऐलान

पुलिस के मुताबिक रुड़की जेल से 18 कैदियों को पेशी पर रोशनाबाद ले जाया जा रहा था. कैदी अलग-अलग दो वाहनों में सवार थे. आगे चल रहे एक वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी, जिससे पीछे चल रहा कैदियों का वाहन अगले वाहन से टकरा गया और उसका आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द एंटी ड्रग टास्क फोर्स का होगा गठन, जुलाई तक डिजिटल राशन कार्ड देने का निर्णय

इस दुर्घटना के चलते कैदियों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा मौके पर पहुंचे. जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहन के कैदियों को दूसरे वाहनों के जरिये आगे भेजा गया. हालांकि, गनीमत रही कि किसी भी कैदी को चोट नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details