लक्सर:बालावाली तिराहे के पास दो अज्ञात युवकों ने एक दुकानदार को सम्मोहित कर पच्चीस हजार की नगदी और मोबाइल ठग लिया. पीड़ित दुकानदार ने कस्बा पुलिस चौकी में शिकायत की है. दुकानदार जयवीर ने कस्बा चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया की शाम करीब 4:45 को वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. इसी दौरान दो अनजान युवक रास्ते में मिले.
युवकों ने किसी का पता पूछने के बहाने जयवीर को अपने पास बुलाया और कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया. नशीला पदार्थ सुंघने के बाद जयवीर सम्मोहित होकर दोनों ठगों के साथ हो गया, जिसके बाद ठग जयवीर को लक्सर से दूर ले गए. शहर से दूर ले जाने के बाद युवकों ने जयवीर के पास मौजूद करीब 25,000 की नगदी और मोबाइल ठग लिया. उसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए.