लक्सरः पुलिस ने लक्सर गांव में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. मामले पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. गौर हो कि, बीते दो दिन पहले लक्सर कोतवाली क्षेत्र के लक्सर गांव में स्थित एक डीजे की दुकान से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये के एम्लिफायर चोरी कर लिए थे. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार आरिफ ने लक्सर कोतवाली में लिखित तहरीर दर्ज कराई थी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस तब्दीश में जुट गई थी.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़: नवजात बच्ची की मौत मामले में DG हेल्थ ने दिए जांच के आदेश
इसी कड़ी में रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक आरोपी डीजे की दुकान पर ही काम करता था. दोस्त की मदद करने की लालच में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही बताया कि चोरी की गई एम्लिफायर को बाहर बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
ये भी पढ़ेंःआजादी के 72 साल बाद भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे दुगतु गांव के लोग
कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम मोहित और जितेंद्र है. दोनों आरोपी लक्सर कोतवाली के क्षेत्र भुरना गांव के रहने वाले हैं. उनके पास से चोरी का बरामद कर लिया गया है. साथ ही कहा कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.