हरिद्वार:सिडकुल थाना पुलिस ने बीते रविवार को हैवेल्स कंपनी से पंखों के ढक्कन चोरी के मामले का खुसाला करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है. सिडकुल थाना पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 17 अप्रैल को कुलदीप नाम का ऑटो चालक सिडकुल स्थित हैवेल्स कंपनी से पंखों के ढक्कन लेकर एआर कंपनी सिडकुल के लिए निकला था. रास्ते में इसने वाहन को रोककर वाहन में रखे बॉक्स में से तीन बॉक्स दूसरे वाहन में चढ़ा दिए. इसकी शिकायत सिडकुल थाने में की गई थी.
पढ़ें- CISF जवानों ने चोरी करते 4 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा, रानीपुर कोतवाली को सौंपा
18 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी किया गया उक्त माल एक छोटे हाथी (सामान ले जाने वाला वाहन) में है, जो टेंपो स्टैंड सिडकुल पर खड़ा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो वहां पर चोरी किया गया माल मिल गया. जिसके साथ पुलिस ने आरोपी चालक कुलदीप व संजीव निवासीगण सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान कर अब जेल भेजा जा रहा है.
पॉकेट मार गिरोह भी चढ़ा हत्थे: वहीं, हरकी पैड़ी क्षेत्र से पुलिस ने पॉकेटमार गिरोह के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों में कई पहले भी जेल जा चुके हैं. हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने मंगलवार को हाथी पुल के पास ऐसे ही पॉकेटमार गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो काफी लंबे समय से यात्रियों की जेब काटा करते थे. पुलिस ने इनके पास से जेब काटने में प्रयोग होने ब्लेड बरामद किया है.
हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी ने बताया था कि अभी हाल ही में हरकी पैड़ी क्षेत्र में जेब कटने की काफी शिकायतें मिल रही थी. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 जेबकतरों को गिरफ्तार किया है.