उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: 5 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - 8 माह से फरार चल रहे एक ठग को भगवानपुर पुलिस

लक्सर में खानपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बालावाली बॉर्डर पर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, रुड़की पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में आरोपी सचिन को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

Haridwar Police
5 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2020, 8:25 PM IST

लक्सर/रुड़की: खानपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बालावाली बॉर्डर पर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 111 ग्राम स्मैक बरामद किया है. बरामद स्मैक की कीमत पांच लाख से अधिक की बताई जा रही है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.

लक्सर में 5 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

पुलिस के मुताबिक यूपी के बरेली से स्मैक लेकर दो तस्करों के बालावाली बॉर्डर से लक्सर आने की सूचना मिली थी. सूचना पर खानपुर पुलिस और एसटीएफ के सीओ राजन सिंह के नेतृत्व में बालावाली सीमा पर घेराबंदी की गई थी. गुरूवार की देर रात को यूपी की ओर से आ रही हुंडई कार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका तो कार से 111 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसके साथ ही आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, एटीएम और 9100 रुपए कैश बरामद किए गये हैं.

रुड़की में ठगी का आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें:बदहाल सड़कें दे रही हादसों को दावत, कांग्रेसियों ने कुमाऊं कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

वहीं, रुड़की में पिछले 8 माह से फरार चल रहे एक ठग को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भगवानपुर में 21 दिसंबर 2019 को मुकेश सैनी ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें सचिन कुमार द्वारा कमेटी चलाने के नाम पर करोड़ों रुपए के धांधली का आरोप था.

मुकेश सैनी की तहरीर पर सचिन गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. 20 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सचिन को गाजियाबाद के लाजपतनगर से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details