रुड़की: हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद भर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में भगवानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 48 ग्राम स्मैक के साथ हसीन और नवाब नाम के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दोनों के पास से दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किये हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चोरी की 7 बाइक भी बरामद कर ली हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
बता दें हरिद्वार जनपद पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है. जिसके चलते पुलिस आए दिन अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. इसी अभियान के चलते भगवानपुर थाना पुलिस हल्लू माजरा गांव के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली. उनके पास से 48 ग्राम स्मैक बरामद की गई.