हरिद्वार:नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुरानी बाईपास चौकी हरिद्वार रोड से अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 40.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. इसके साथ ही उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है.
दरअसल, डीआईजी के निर्देश पर लॉकडाउन में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने शनिवार शाम को पुरानी बाईपास चौकी हरिद्वार रोड से चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम अंकुश पांडे(27वर्ष) निवासी जिला पौड़ी गढ़वाल और मोहम्मद जावेद(22वर्ष) निवासी लेन नंबर 5 गणेश विहार देहरादून बताया जा रहा है.
पढ़ें-देहरादूनः बोर्डिंग स्कूल के वार्डन पर नाबालिग छात्र के हैरेसमेंट का आरोप, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया की अंकुश पांडे ने श्रीनगर गढ़वाल से वर्ष 2013 में कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है. कुछ साल उसने नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब की, इसी दौरान उसे स्मैक पीने की लत लग गई और जॉब छोड़ने के बाद उसकी मुलाकात सरस्वती विहार में जावेद से हुई. उन्होंने बताया कि जावेद और वह दोनों स्मैक पीने के आदी हैं. लाकडॉउन में स्मैक ना मिलने के कारण अंकुश पांडे द्वारा जावेद से संपर्क किया गया. जावेद के द्वारा उसे रुद्रपुर में बाजी नाम की महिला का नंबर दिया गया और स्मैक मंगवाई. अंकुश पांडे श्रीनगर से टैक्सी गाड़ी बुक करके और पास बनवाकर रुद्रपुर गया और रुद्रपुर से स्मैक खरीद कर देहरादून आया था.