रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में मामूली बात पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मामला कहासुनी से लेकर मारपीट तक जा पहुंचा. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए.
1,500 रुपयों के लिए सिर फुटव्वल. रुड़की के रामपुर गांव में एक व्यक्ति ने पड़ोस के व्यक्ति से टीवी खरीदा था. टीवी के 1,500 रुपए की लेनदारी अभी बाकी थी. जैसे ही टीवी बेचने वाले ने अपने पैसे मांगे तो दूसरे पक्ष ने आनाकानी की. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए. लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कहासुनी के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया था. मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए. झगड़े में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पढ़ें- बाजपुर में तीन पक्षों में खूनी खेल, 12 से ज्यादा लोग घायल
कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मामला 1,500 रुपए के लेनदेन का है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. दोनों की तरफ से किसी भी तरह की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के तहत मुकदमा दर्ज किया है.