उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिलाएं-बच्चे भी जख्मी - मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में लड़ाई

मामूली कहासुनी के बाद कनखल में दो पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से टूट पड़े. कई लोगों को गंभीर चोट आई हैं.

fight
fight

By

Published : Aug 8, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 4:32 PM IST

हरिद्वारःकनखल में मामूली कहासुनी के बाद उपजा विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों के साथ एक-दूसरे पर टूट पड़े. इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोट भी आई हैं. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया है. उधर, ग्रामीणों ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना हरिद्वार जिले के कनखला थानाक्षेत्र के अंतर्गत जियापोता गांव की है. शुक्रवार देर रात दो पक्ष मामूली कहासुनी के बाद आमने-सामने आ गए. कुछ ही देर में मामला कहासुनी से हाथापाई में बदल गया. ग्रामीणों का कहना है कि देर रात चाऊमीन की दुकान पर दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद एक पक्ष द्वारा जो कि भीम आर्मी से जुड़े हुए हैं, उन्होंने कश्यप समाज के दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी-डंडों से लैस होकर मारपीट की. घटना में परिवार में 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी. जबकि, पुलिस ने मामले में अभी तक एक्शन नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें. अगर, जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो कश्यप समाज द्वारा इस मामले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष
वहीं, इस मामले में हरिद्वार सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग का कहना है कि देर रात जियापोता गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष की सूचना कनखल थाने पर मिली थी. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया. घटना में चाऊमीन की दुकान पर दो पक्षों में मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में हमारे द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें आगे की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


पढ़ेंः बाजपुर भूमि विवाद: किसानों को नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस का प्रदर्शन, जमीनी दस्तावेजों की जलाई होली

बहरहाल, मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप अख्तियार कर लिय था. मौके पर दो पक्षों द्वारा जमकर बवाल काटा. इस खूनी संघर्ष में महिलाओं और बच्चों को भी गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस खूनी संघर्ष में पुलिस द्वारा जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कब तक कार्रवाई की जाती है?

Last Updated : Aug 8, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details