रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा गांव में एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ (Dispute between two parties in Sikroda village) गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव होने लगा. जिसमें दोनों पक्षों के 5 लोग घायल(Five people injured in land dispute in Roorkee) हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया. जिसके बाद घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती (injured were admitted to Roorkee Civil Hospital) करवाया गया.
पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों में से चार लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. बता दें भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा गांव निवासी रफीक की साल 2018 में मौत हो गई थी. मृतक रफीक के पास खेती की 36 बीघा जमीन थी. रफीक ने अपने तीनों बेटों सुलेमान, अतीक और शफीक के नाम नौ-नौ बीघा जमीन की हुई है. वहीं, 9 बीघा जमीन की देखभाल रफीक के बड़े भाई करते हैं, जिनका नाम भी रफीक है. रफीक के बेटे अतीक का आरोप है कि उनका बड़ा भाई सुलेमान उनकी जमीन पर कब्जा(Two sides clashed over land dispute in Roorkee) करना चाहता है. जिसके चलते उनके साथ कई बार मारपीट भी कर चुका है.