उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: दो स्कूल संचालक भगोड़े घोषित, एसआईटी ने रखा इनाम

एसआईटी ने छात्रवृत्ति घोटाले में दो स्कूल संचालक भगोड़े घोषित हुए हैं.

दो स्कूल संचालक इनामी भगोड़े घोषित
दो स्कूल संचालक इनामी भगोड़े घोषित

By

Published : Mar 25, 2021, 8:23 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड शासन द्वारा हरिद्वार और देहरादून के विभिन्न कॉलेजों में छात्रवृत्ति के नाम पर हुए घोटाले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है. जिसमें गुरुवार को 2 स्कूलों के संचालकों को इनामी भगोड़ा घोषित किया गया है.

दो स्कूल संचालक इनामी भगोड़े घोषित

बता दें कि, हरिद्वार, देहरादून और यूपी के कई स्कूलों द्वारा अनुसूचित एवं जनजाति छात्र छात्राओं के नाम पर छात्रवृत्ति ली गई थी. जिसकी जांच एसआईटी कर रही है. इस पूरे मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी है. इसी क्रम में एन.पावर एकेडमी हरिद्वार के संचालक राहुल विश्नोई और सहारनपुर में स्थित स्वामी विवेकानंद पॉलिटेक्निक के संचालक सुशांत गर्ग इनामी भगोड़े घोषित हो गए हैं. एसआईटी ने दोनों आरोपियों पर 2500 रुपए का इनाम की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: सांसद निधि खर्च करने में सांसद फिसड्डी, आखिर कैसे मिलेगी विकास को गति?

एसआईटी द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि एन.पावर एकडेमी के संचालक राहुल विश्नोई द्वारा फर्जीवाड़ा कर 2 करोड़ 59 लाख रुपये की सरकारी धनराशि अपने बैंक खातों में ली थी. जबकि दूसरे स्वामी विवेकानंद पॉलिटेक्निक के संचालक सुशांत गर्ग द्वारा फर्जीवाड़ा कर 13 लाख रुपए की धनराशि अपने बैंक खातों में प्राप्त की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details