उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः जंगल में मिले दो सांभरों के शव, पोस्टमार्टम खोलेगी मौत का राज - रुड़की के जंगलों में दो सांभरों के शव मिले

मंसूर गांव के जंगल मे दो मृतक सांभर मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

sambar-deer
sambar-deer

By

Published : Dec 10, 2020, 7:57 PM IST

रुड़कीःबुग्गावाला थाना क्षेत्र के शाह मंसूर गांव के जंगल मे दो मृतक सांभर मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांभरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी सांभरो की मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है. वन विभाग की टीम तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, खानपुर रेंज में घाड़ क्षेत्र के शाह मंसूर गांव के पास जंगल में रूटीन गश्त के दौरान दो सांभर मृतक अवस्था मे पड़े मिले. जिसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनाधिकारी व टीम ने मृतक सांभरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ेंः 10 हिमालयी राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों का वर्चुअली शिखर सम्मेलन कल से, कोरोना महामारी के दौरान चुनौतियों पर होगी चर्चा

वन विभाग के उप-प्रभागीय वनाधिकारी आरके रावत ने बताया कि आशंका है कि दोनों सांभरों की मौत जंगल से होकर गुजर रही विद्युत लाइन से करंट लगना हो सकता है. लेकिन अभी स्पष्ट रूप से कुछ नही कहा जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details